Western Sydney International की योजना बनाना, उसका निर्माण करना व इसके खुलने से बिज़नेस के लिए रोमांचक अवसर लाती है और जैसे-जैसे हम सिडनी के नए अंर्ताराट्रीय हवाई-अड्डे के आरम्भ करने की ओर बढ़ेंगे, हम खुले टेन्डरों व रुचि-व्यक्त करने की माँग करते रहेंगे।
हवाई-अड्डे के स्थल पर काम को विकास के दो चरणों में बाँटा गया हैः गतिविधियों व मुख्य हवाई-अड्डे के कामों को सक्षम बनाना। विकास संबंधी चरण 1 के मुख्य हवाई-अड्डे के कामों में निम्नलिखित शामिल हैं:
- मिट्टी से काम करने वाली कम्पनी हवाई-अड्डे के स्थल पर 220 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी को लाकर उसे फिर से अलग-अलग जगहों पर डालना;
- 3.7 किलोमीटर लम्बी हवाई जहाज़ों के उड़ान भरने के लिए हवाई पट्टी (runway), उनके खड़े होने के स्थान (aprons), हवाई जहाजों को Aprons और रनवे तक ले जाने के लिए रास्ते (taxiways) व अन्य उपयुक्त हवाई-जहाजों की गतिविधियों संबंधी सुविधाएँ;
- बहु-स्तरीय टर्मिनल जिसका क्षेत्र 90,000 वर्ग मीटर तक होगा;
- जलनिकासी व जन उपयोगी सुविधाएँ;
- क़रीब 11,500 कारें खड़े करने की सुविधाएँ;
- स्थल पर बनी सड़कें।
इस समय कोई टेन्डर खुले नहीं हैं। खुले टेन्डरों के विषय में सूचना पाने के लिए इस पृष्ठ को देखते रहें या हमारे बिज़नेस समाचार पत्र की सदस्यता प्राप्त करने के लिए नाम लिखवाएँ।