हमें यह कहने में गर्व है कि पश्चिमी सिडनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ऑस्ट्रेलिया में चल रहीं सिविल इंजीनियरिंग परियोजनाओं में सबसे बड़ी परियोजना है। खुदाई का काम 2018 में आरम्भ हुआ था और हवाई अड्डा 2026 में खुलेगा। जैसे-जैसे स्थल के हिस्से बनने के लिए तैयार होंगे, हम डिज़ाइन व निर्माण के कॉन्ट्रेक्ट देते रहेंगे। पूरी परियोजना के दौरान हम अपने भागीदारों के साथ काम करते रहेंगे, व समुदाय को भी नियमित रूप से समाचार व नई सूचनाएँ देते रहेंगे। Major earthworks Early earthworks Boundary fencing Experience Centre