पश्चिमी सिडनी

जीवंत संस्कृति और फलते-फ़ूलते व्यवसायों का केन्द्र पश्चिमी सिडनी, बीस लाख लोगों से अधिक की गौरवपूर्ण विविधता वाली जनसंख्या का घर है

हवाई अड्डा

पश्चिमी सिडनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एक विश्वस्तरीय स्मार्ट हवाई अड्डा होगा, जिसका निर्माण इस प्रकार किया जा रहा है कि यह 2026 में हमारे द्वारा खोले जाने के दिन से प्रति वर्ष एक करोड़ यात्रियों को सेवाएँ प्रदान करेगा। 

Western Sydney

दूरदर्शिता

पश्चिमी सिडनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जल्द ही सिडनी, ऑस्ट्रेलिया व बाकी विश्व के लिए सबसे बड़ा, सबसे अधिक कार्यकुशल, सबसे अधिक पसंदीदा प्रवेशद्वार बन जाएगा। यह घरेलू  व अंतरराष्ट्रीय यात्रा व माल ढोने का केन्द्र होगा, व्यवसायों व व्यक्तिगत जीविकाओं दोनों  के लिए एक समान अवसरों का प्रकाशस्तम्भ होगा तथा वैश्विक स्तर पर विमानन संबंधी नवीनतम अनुभवों का मानदंड होगा।

अधिक जानें

The vision
स्थानीय अवसर

पश्चिमी सिडनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 2031 तक 28,000 से अधिक नौकरियों के अवसर प्रदान करेगा, और जहाँ सम्भव हो सकेगा हम स्थानीय व्यवसायों के साथ मिल कर काम करने की आशा करते हैं। 

अधिक जानें

 

Local opportunities
बिज़नेस केन्द्र

हमारा बड़े पैमाने का व्यावसायिक पार्क जो हवाई अड्डे के स्थल पर स्थित होगा, वह पश्चिमी सिडनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर व्यवसायों को विकास के अवसर  प्रदान करेगा। 

बिज़नेस केन्द्र
नए संबंध

यह हवाई अड्डा पश्चिमी सिडनी में नए प्रमुख आधारभूत ढाँचे के लिए प्रेरणा स्रोत होगा, जिसका डिज़ाइन पश्चिमी सिडनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में अत्यधिक सुविधाएँ देने के लिए बनाया गया है। नए मोटर-मार्ग, रेल-लाइनों व नवीन की गई सड़कों की मदद से इस क्षेत्र के लिए आवागमन करने व इसके आस-पास आना-जाना और आसान बना दिया जाएगा।    

नए संबंध

आपका हवाई अड्डा

हमारी पहचान के केन्द्र बिन्दु हैं पश्चिमी सिडनी के समुदाय, इसलिए हमारी सफ़लता के लिए पश्चिमी सिडनी के लोग बहुत महत्वपूर्ण हैं। हवाई अड्डे को इस प्रकार बनाया जा रहा है कि पश्चिमी सिडनी को इसके लाभ मिलें, और जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे हम आपको सब नई सूचनाएँ  देते रहेंगे।